Ramgarh : रामगढ़ जिले के सिरका कोलियरी इलाके में एक बार फिर अपराधियों ने तांडव मचाया। शनिवार देर रात अपराधियों ने एक लोडेड हाईवा पर न केवल फायरिंग की, बल्कि उसे आग के हवाले कर दिया। यह वारदात रात करीब 11:30 बजे की है।

क्या है पूरा मामला?
घटना सिरका कोलियरी के कांटा घर के पास की है, जहां एक हाईवा (नं. JH 24 J 6878) ब्रेकडाउन होकर खड़ा था। इसी दौरान बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे, हथियार का डर दिखाया और दो राउंड फायरिंग की। गोलियां हाईवा के बोनट पर लगीं। फिर उन्होंने साथ लाए पेट्रोल को हाईवा पर डालकर आग लगा दी और फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। उन्होंने घटनास्थल पर लगे CCTV फुटेज की जांच की, जिसमें दो संदिग्ध अपराधी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दोनों एक बाइक पर आते दिखे, एक के हाथ में पेट्रोल का जेरीकेन था। वे कोलियरी के मेन गेट से अंदर घुसे और फिर जल्दी ही बाहर भागते नजर आए। पुलिस को शक है कि हाईवा के पास पहले से ही कुछ और अपराधी मौजूद थे।
राहुल दुबे गैंग ने ली जिम्मेदारी
इस वारदात की जिम्मेदारी कुख्यात राहुल दुबे गैंग ने ली है। राहुल दुबे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें जलता हुआ हाईवा दिख रहा है। इसके अलावा एक पर्चा भी जारी किया गया है, जिसमें लिखा है:
“सिरका लोकल सेल समिति, यह तो अभी ट्रेलर है। आगे इससे बड़ा धमाका होगा। राणा ट्रेडर्स कंपनी पर भी यही नियम लागू होता है।”
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कह रही है।
Also Read : साई मंदिर का 15वां वार्षिकोत्सव इस दिन, विशेष भक्तिमय कार्यक्रमों का होगा आयोजन
Also Read : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस दिन आ रहे बिहार