JoharLive Team
रांची। विधानसभा चुनाव में भ्रष्टाचार पर सियासत कर रहे निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय को समर्थन दे रहे गणेश सिंह पर जेल से निकलने के बाद आदिवासियों की जमीन को डरा धमका कर बेचने का आरोप लगता आया है। जेल से निकलने के बाद गणेश अपने सहयोगियों की मदद से मंगल कॉलोनी में चार बिघा जमीन पर जबरन काम करवा रहा है। इसमें गणेश सिंह को शाहीद खान, सदाब खान समेत अन्य का सहयोग मिल रहा है। आदिवासी जमीन मालिक सुबोध सोरेन, मोटकू सोरेन समेत अन्य इतने डरे सहमे है कि बगावत करने की हिम्मत तक नहीं हो रही है। ऐसे में भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड बनाने वाले निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय खुद के दामन को कैसे साफ बता सकते है। ऐसे में साफ प्रतीत होता है कि कहीं न कहीं सरयू राय को समर्थन दे रहे गणेश सिंह को संरक्षण प्राप्त है।
गेट पर सरकार सोसाएटी का बोर्ड लगाकर अंदर चल रहा है काम
गणेश सिंह अपने सहयोगी शाहीद खान, सदाब खान के साथ आदिवासी जमीन की घेराबंदी कर अंदर जोर शोर से काम कर रहे है। जमीन के मुख्य गेट पर सरकार सोसाएटी का बोर्ड भी लगाया गया है। जमीन मालिक की पुस्तैनी जमीन पर अवैध कब्जा कर गणेश करोड़ों का कारोबार कर रहा है।
हर रोज थाना में लगानी होती है हाजरी
जेल से निकलने के बाद गणेश सिंह की संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए एसएसपी की ओर से थाना हाजरी को लेकर प्रस्ताव भेजा गया था। जिसके बाद से गणेश को हर रोज थाना में हाजरी लगानी होती है। इसके बावजूद गणेश अपने सहयोगियों की मदद से अवैध ढंग से जमीन का कारोबार कर रहा है।
विभिन्न थानों में आधा दर्जन मामले दर्ज है गणेश सिंह पर
गणेश सिंह के खिलाफ जमशेदपुर के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी समेत अन्य आधा दर्जन संगीन मामले दर्ज है। जिसमें ओलाडीह थाना कांड संख्या 377/16, एमजीएम थाना कांड संख्या 302/15, मानगो थाना कांड संख्या 439/15, मानगो(ओलीडीह) थाना कांड संख्या 383/16, मानगो (ओलीडीह) थाना कांड संख्या 69/16, मानगो (ओलीडीह) थाना कांड संख्या 301/15 शामिल है।
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.