धनबाद : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सिटी सेंटर एवं गांधी सेवा सदन में श्रद्धांजलि सभा हुई, जहां उपायुक्त वरुण रंजन, पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, डीडीसी, सिटी एसपी समेत तमाम गणमान्य लोगों ने महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर गांधीजी के प्रिय भजन वैष्णव जन को तेने कहिए जी पराई पराई, एवं रघुपति राघव राजा राम का गायन शास्त्रीय संगीत गायकों द्वारा किया गया.
खादी कपड़ों पर 20 परसेंट छूट
डीसी ने खादी ग्राम उद्योग का निरीक्षण किया जहां खादी के वस्त्रों पर गांधी जयंती के मौके पर 20% की छूट आम लोगों को दिए जाने की बात कही गई. उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर पूरा देश आज उन्हें नमन कर रहा है. उन्होंने सत्य और अहिंसा का मार्ग अपनाया स्वदेशी का स्वाभिमान लोगों में जगाया. आजाद भारत में खुली हवा में सांस लेने का श्रेय महात्मा गांधी को ही जाता है. वहीं, आज शास्त्रीजी की भी जयंती है. आजाद भारत में देश को सशक्त बनाने के लिए उन्होंने अपना अहम योगदान दिया था.