गिरिडीह : गांडेय से निर्दलीय प्रत्याशी अवधेश सिंह को बेंगाबाद थाना पुलिस ने रविवार की सुबह गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा कि सुबह-सुबह पुलिस ने शहर के झंडा मैदान के पास स्थित आवास पर छापेमारी कर उन्हें बेंगाबाद थाना कांड संख्या 122/22 में गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस दौरान आरोपी अवधेश सिंह पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश कर रहा था. लेकिन तीन थानों की पुलिस ने इस आरोपी को भागने का मौका नहीं दिया. और उसे उसके घर से पकड़ने में सफल रही.

फिलहाल पुलिस आरोपी निर्दलीय प्रत्याशी अवधेश सिंह को गिरफ्तार कर बेंगाबाद थाना ले गयी. जानकारी के मुताबिक, प्रखर किसान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आरोपी अवधेश सिंह ने दो साल पहले बेंगाबाद इलाके में घुसकर जमीन के कागजात के साथ छेड़छाड़ की थी. उस समय अंचलाधिकारी के आवेदन पर बेंगाबाद थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. वहीं कुछ दिन पहले उसके खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.

बता दें कि गांडेय के निर्दलीय प्रत्याशी अवधेश सिंह ने जमीन अधिग्रहण को लेकर कई बार आंदोलन किया था. कई बार जिला प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी अवधेश सिंह ने धारा 144 को गलत तरीके से तोड़ा था. उस वक्त भी नगर पुलिस ने इसके खिलाफ कार्रवाई की थी.

निर्दलीय प्रत्याशी अवधेश सिंह की गिरफ्तारी के दौरान बेंगाबाद थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार के साथ ही बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार, बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, इंस्पेक्टर ममता कुमारी समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे.

Share.
Exit mobile version