नई दिल्ली : विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल पर बड़ा हमला बोला है. शनिवार को दिल्ली बीजेपी हेडक्वाटर्स में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्मृति ईरानी ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा. साथ ही उन पर रिश्वत लेने के भी गंभीर आरोप लगाए हैं. स्मृति ईरानी ने कहा है कि सत्ता में रहते हुए सट्टा का कारोबार करना छत्तीसगढ़ कांग्रेस की हकीकत है.

5.30 करोड़ रुपए की वसूली का है मामला

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भूपेश बघेल के खिलाफ चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं, जहां असीम दास नामक शख्स से 5.30 करोड़ की वसूली की गई है. मैं पूछना चाहती हूं कि क्या यह सच है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं को असीम दास से शुभम सोनी के माध्यम से पैसे मिले हैं. क्या यह सच है कि शुभम सोनी के माध्यम से असीम दास को रायपुर जाने और चुनावी फंड भूपेश बघेल को देने के लिए वॉयस मैसेज भेजा गया था? स्मृति ईरानी ने कहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में शुभम सोनी ने अपने लिखित बयान में कहा है कि भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये की रिश्वत दी है.’

ईडी की गिरफ्त में असीम दास

बता दें कि ईडी ने छत्तीसगढ़ में एक सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता हासिल की थी. जिसमें 5.39 करोड़ रुपये नकद पकड़े गए थे. दरअसल, यह कार्रवाई ईडी ने महादेव बुक ऑनलाइन बेटिंग ऐप सिंडिकेट की जांच के दौरान की. इस दौरान पकड़े गए कैश कूरियर असीम दास ने पूछताछ में खुलासा किया है कि बड़ी रकम ‘बघेल’ नाम के राजनेता को दिए जाने का इंतजाम किया गया था.

स्मृति ईरानी के भूपेश बघेल से सवाल

1. क्या ये सत्य है कि शुभम सोनी के जरिए असीम दास पैसा पहुंचाते थे.
2. क्या ये सत्य है कि असीम दास ने एक वॉइस मैसेज के माध्यम से ये आदेश दिया कि वो रायपुर जाएं और बघेल को चुनाव के खर्चे के लिए पैसा दें?
3. क्या ये सत्य है कि 2 नवंबर को होटल ट्राइटन में असीम दास से पैसे बरामद हुए?
4. क्या यह सत्य है कि अलग-अलग बैंक अकाउंट से 15 करोड़ रुपये पीएमएलए के तहत फ्रीज किए गए.

5. असीम दास नामक एक व्यक्ति से 5 करोड़ तीस लाख से ज्यादा पैसा बरामद हुआ है.

इसे भी पढ़ें : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा छापेमारी प्रकरण : ईडी के अधिकारी को बड़े मामले में फंसाने की जेल से रची जा रही थी साजिश

Share.
Exit mobile version