रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में बरहेट सीट पर मुकाबला बेहद संवेदनशील होता जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ भाजपा के प्रत्याशी गमालियल हेंब्रम चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट को सुपर हॉट सीट के रूप में देखा जा रहा है. इस बीच, गमालियल हेंब्रम ने दावा किया है कि उनकी जान को खतरा है और उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए चुनाव आयोग से गुहार लगाई है. भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव पदाधिकारी के रवि कुमार को ज्ञापन सौंपा. भाजपा ने आरोप लगाया कि बरहेट में झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ता और प्रशासन के बीच साठगांठ से भाजपा प्रत्याशी गमालियल हेंब्रम और उनके परिवार को डराया-धमकाया जा रहा है. सुधीर श्रीवास्तव ने कहा, “झामुमो कार्यकर्ताओं और हेंब्रम के समर्थकों के बीच कई बार झड़पें हो चुकी हैं. यह संघर्ष कभी भी खूनी रूप ले सकता है.”
वीडियो जारी कर सुरक्षा की गुहार
गमालियल हेंब्रम ने वीडियो जारी कर डीजीपी, एसपी साहिबगंज, और एसपी गोड्डा को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी। भाजपा ने बताया कि उन्हें अब तक सिर्फ दो बॉडीगार्ड मिले हैं और उनके घर पर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है. भाजपा के दबाव के बाद मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.