लातेहार। चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमारो पंचायत के मोची टोला में बुधवार अहले सुबह जंगली हाथियों के झुंड ने हमला कर प्रेम गंझु (64) को मार डाला। वहीं गांव के चार अन्य ग्रामीणों के घर को ध्वस्त कर दिया। घटना के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं मृतक के परिजनों को वन विभाग के द्वारा सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा देने की बात कही गई।

जानकारी के अनुसार सुबह करीब तीन बजे अचानक जंगली हाथियों का झुंड गांव में आ गया। हाथियों ने सबसे पहले प्रेम गंझु के घर पर हमला बोला। घर के एक भाग को ध्वस्त कर घर में रखे अनाज को हाथी खाने लगे। इस दौरान प्रेम गंझु अपनी जान बचाकर भागने का प्रयास किया, परंतु हाथियों ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और उसे पटक-पटक कर मार डाला। इसके बाद हाथियों ने गांव के तीन अन्य ग्रामीणों के घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

बाद में ग्रामीणों के हल्ला मचाए जाने के बाद हाथी जंगल की ओर चले गए। इधर इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि हाथियों के द्वारा लगातार इस प्रकार के हमले किए जा रहे हैं, परंतु वन विभाग के द्वारा बचाव को लेकर अभी तक कोई कारगर प्रयास नहीं किया गया। हालांकि वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि हाथियों को भगाने के लिए बाहर से प्रशिक्षित टीम को बुलाया जा रहा है।

Share.
Exit mobile version