Johar Live Desk : टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान के घर जल्द ही बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है. शादी के पांच साल बाद गौहर खान और उनके पति जैद दरबार के घर में खुशी का नया मौसम आने वाला है, क्योंकि एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनने वाली हैं. इस गुड न्यूज को गौहर और जैद ने खुद सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो के साथ शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा, ” बिस्मिल्लाह !! आपकी दुआओं और प्यार की जरूरत है प्यार फैलाकर दुनिया को नचाओ…#गाजा बेबी 2″ इस खुशखबरी से दोनों का उत्साह और खुशी साफ झलक रही है.
View this post on Instagram
करीब 41 साल की गौहर खान ने इस साल अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद जताई है. इस वीडियो में गौहर और जैद एक खूबसूरत लोकेशन पर खड़े नजर आ रहे हैं. जहां गौहर अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए यह खुशखबरी फैंस के साथ साझा करती हैं. इस वीडियो के दौरान जैद, गौहर के बेबी बंप को प्यार से छूते हुए खुश होकर इस पल को खास बना देते हैं.
शादी को हुए 5 साल
गौहर की यह दूसरी प्रेग्नेंसी है. इससे पहले उन्होंने साल 2023 में अपने बेटे जेहान को जन्म दिया था. जो अब 2 साल का हो चुका है. अब उनके परिवार में एक और नन्हा सदस्य जुड़ने वाला है. बता दें कि गौहर और जैद की शादी को इस साल 5 साल हो गए हैं. कपल ने 2020 में निकाह किया था. सोशल मीडिया पर दोनों अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. जिससे उनके फैंस को उनकी खुशियों का हिस्सा बनने का मौका मिलता है.
Also Read : बोकारो थर्मल पावर प्लांट में ठेका मजदूर की मौत, आक्रोशितों ने मेन गेट को किया जाम
Also Read : बिना परीक्षा ही DRDO ले रहा भर्ती, अगर नहीं किया तो जल्द कर लें आवेदन