Patna : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर CM नीतीश कुमार ने ‘महिला दिवस पर एक नई मिसाल, पटना ट्रैफिक की जिम्मेदारी महिलाओं के हाथ’ कार्यक्रम में राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए प्रयासों को साझा किया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार कदम उठा रही है और इसी के तहत राज्य पुलिस बल में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है. इसके परिणामस्वरूप बिहार पुलिस में लगभग 30,000 महिला पदाधिकारी और पुलिसकर्मी कार्यरत हैं.
CM ने पटना ट्रैफिक पुलिस द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की. उन्होंने बताया कि पटना शहरी क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने में 450 से अधिक महिला पुलिसकर्मी काम कर रही हैं. इसके अलावा, आठ महिला क्विक रिस्पांस टीम ‘डॉल्फिन्स’ का गठन किया गया है. जिसमें सभी अधिकारी, कांस्टेबल और ड्राइवर महिलाएं हैं. CM ने यह भी बताया कि 26 जनवरी 2025 को आयोजित राज्यस्तरीय परेड में पहली बार पटना ट्रैफिक पुलिस की महिला टुकड़ी ने भाग लिया, जो एक बड़ा प्रेरणादायक उदाहरण पेश करती है.
पिछले समय में अधिकांश ट्रैफिक चौकियों में महिलाओं के लिए बुनियादी सुविधाओं का अभाव था. इस समस्या के समाधान के लिए CM के निर्देश पर मिशन मोड में पटना शहरी क्षेत्र की 54 ट्रैफिक चौकियों को पूरी तरह से कार्यात्मक बनाने का लक्ष्य रखा गया है. आज से पटना के चार प्रमुख स्थानों—चिड़ियाखाना गेट नंबर-2, सगुना मोड़, नवीन सचिवालय मोड़ और हड़ताली मोड़—पर मॉडल ट्रैफिक पोस्ट का संचालन शुरू हो गया है. जो महिलाओं के लिए कार्यस्थल पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएगा. CM ने इस कदम को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया और राज्य सरकार के प्रयासों को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया.
Also Read : रांची के समाहरणालय ब्लॉक बी में शिशु गृह का DC ने किया शुभारंभ