रांची : रांची के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अब अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अफसरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। जिले में अब पंचायत स्तर पर जाकर अधिकारी लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे। इसके लिए ’सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।
रांची में हर बुधवार को पंचायतों में ’सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 22 सितंबर से इसकी शुरुआत होगी। और अक्टूबर तक हर बुधवार को आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को आसानी से दिलाना है।
DC की तरफ से इसके लिए जिला स्तर पर विशेष अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी प्रखंडों से प्राप्त शिकायतों को BDO अधिकारियों के पास भेजेंगे। एक सप्ताह के भीतर शिकायतों को दूर करने का लक्ष्य रखा गया है। इतना ही नहीं शिकायतकर्ता को इस बात की सूचना भी दी जाएगी कि उनकी समस्या का समाधान कर दिया गया है।
शिविर लगाकर समस्याओं का किया जाएगा समाधान
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान राज्य में व्यक्ति आधारित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थियों के लंबित भुगतान, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के मानदेय, पारा शिक्षकों, मदरसा शिक्षकों एवं संस्कृत विद्यालय के शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान, विभिन्न योजनाओं के ग्राम स्तर पर कार्य करने वाले कर्मियों के लंबित दावे के विरुद्ध भुगतान, विभिन्न स्तरों पर कार्यान्वित की जाने वाली योजना कार्यक्रमों के संदर्भ में शिकायतों की प्राप्ति/निष्पादन को लेकर सभी प्रखंडों में शिविर लगाए जाएंगे।
22 सितंबर को रांची में इन जगहों पर किया जाएगा आयोजन
01. पंचायत भवन जोन्हा, अनगड़ा
02. पंचायत भवन केशा पूरियो, बेड़ो
03. पंचायत भवन बारुहातू, बुण्डू
04. पंचायत भवन ओझासाड़म, बुढ़मू
05. पंचायत भवन रोल, चान्हो
06. पंचायत भवन कुली, ईटकी
07. पंचायत भवन खटंगा, कांके
08. पंचायत भवन तुमांग, खलारी
09. पंचायत भवन दानेकेरा, लापुंग
10. पंचायत भवन मन्दरो, माण्डर
11. पंचायत भवन टुण्डूल उत्तरी, नगड़ी
12. पंचायत भवन, कुच्चू, ओरमांझी
13. पंचायत भवन होटलो, राहे
14. पंचायत भवन पुरियो, रातू
15. पंचायत भवन लवादाग, सिल्ली
16. पंचायत भवन सोनाहातू, सोनाहातू
17. पंचायत भवन मानकीडीह, तमाड़