रांची : मंत्री सत्यानंद भोक्ता रायपुर से रांची के लिए रवाना हो गए हैं. उनके साथ कल रायपुर गए कांग्रेस कोटे के चारो मंत्री भी लौट रहे हैं. सत्यानंद भोक्ता के साथ विधायक प्रदीप यादव भी रायपुर गए हैं. वो कल वहीँ रायपुर में रुकेंगे. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री को रायपुर जाना था अचानक उनका कार्यक्रम रद्द हो गया. थोड़ी देर में मंत्री सत्यानंद भोक्ता के साथ चारो मंत्री बिरसा मुंडा पहुँच जाएंगे.
आपको बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता को राज्यपाल रमेश बैस ने निरस्त कर दिया है.जिसकी सूचना चुनाव आयोग को भेजी गई है.चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन जारी होने के बाद भी हेमंत सोरेन की सदस्यता रद्द मानी जाएगी.उससे पहले हेमंत सोरेन झारखंड के हालातों को देखते हुए अपनी सरकार बचाने की कोशिशों में लगे हैं.इसी कड़ी में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के विधायकों को रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट में सुरक्षित ठहराया गया है.