गुरुग्राम : गुरुग्राम में दोस्तों द्वारा एक दोस्त की हत्या का मामला सामने आया है. दरअसल, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर रवि नगर सबवे के समीप एक लड़की को लेकर हुए विवाद में दोस्तों ने एक दोस्त की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान 21 वर्षीय आकाश के रूप में हुई है. मृतक के भाई की शिकायत पर सेक्टर-37 थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है. नाहरपुर रूपा निवासी सूरज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि भाई आकाश के दोस्त कृष्ण और प्रथम कि कृष्ण से एक लड़की को लेकर झगड़ा रहता था.
चारों युवक एक ही स्कूल में पढ़ते थे. 8वीं कक्षा के बाद कृष्ण ने स्कूल छोड़ दिया था. उन्होंने बताया कि रविवार की रात कृष्ण ने पहले प्रथम के पास फोन किया था इसके बाद प्रथम ने भाई (आकाश) को फोन करके घर के बाहर बुलाया. भाई उनके साथ बाहर चले गए. थोड़ी देर बाद भाई घर वापस नहीं आए तो भाई की तलाश के लिए बाहर गए तो रवि नगर के सबवे के पास भाई लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था. इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि छानबीन जारी है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.