नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर उनके पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर और उनकी पत्नी सौम्या दास ने दिल्ली हाई कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है. इस मामले में 18 जनवरी को न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह की अदालत में सुनवाई होगी. बता दें कि मिहिर दिवाकर और सौम्या दास ने महेंद्र सिंह धोनी पर अनुबंध के कथित उल्लंघन और मानहानिकारक व दुर्भावनापूर्ण बयान देने का आरोप लगाया है और हर्जाना देने की भी मांग की है. साथ ही दिवाकर और दास ने सोशल मीडिया पर उनकी छवि को खराब करने का भी आरोप लगाया है. याचिका में एक्स (पूर्व में ट्विटर) के साथ-साथ गूगल, यूट्यूब, मेटा (फेसबुक) और कई समाचार प्लेटफार्मों को दिवाकर और दास के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक लेख/पोस्ट हटाने का निर्देश देने की भी मांग की गई है
बता दें कि इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने अपने दो पूर्व बिजनेस पार्टनर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. धोनी के तरफ से अरका स्पोर्ट्स का मालिक मिहिर दिवाकर और सौम्या दास पर 15 करोड़ रुपये का उठाने की बात कही गई थी. साथ ही धोनी के प्रतिनिधियों ने कहा था कि क्रिकेट एकेडमी खोलने का कॉन्ट्रैक्ट मिलना था पर वह नहीं हो पाया. धोनी के वकील दयानंद शर्मा ने दिवाकर और दास के खिलाफ छह जनवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें: भ्रष्ट लोगों की जगह होटवार जेल में : बाबूलाल मरांडी