जामताड़ा : बगैर सरकार वाले झारखंड का दूसरा दिन मौसम के हिसाब से इस वर्ष का सबसे घने कोहरे वाला दिन रहा. राजनीतिक हलचल के बीच मौसम में भी काफी उथल-पुथल मची हुई है. अहले सुबह से ही घने कोहरे के कारण सड़क पर गाड़ियां रेंगती हुई दिखाई दी. स्कूली बच्चों को अपनी गाड़ियों को पहचानने में मशक्कत करनी पड़ी. शुक्रवार को कार्यालय कर्मी भी घने कोहरे के बीच ही ऑफिस पहुंचे. हवा में आद्रता 82 प्रतिशत मापी गई जबकि 8 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से ठंडी हवा बह रही है. झारखंड का राजनीतिक तापमान भले ही काफी बढ़ा हुआ है पर मौसम का तापमान 12 से 26 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. दोपहर होने को है पर अभी तक सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए हैं. सड़क पर ही नहीं, आम जिंदगी में भी रफ्तार बहुत थमा हुआ दिखाई पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें: जेल में बीती हेमंत सोरेन की रात, जेल कर्मियों से बोले-आम आदमी की तरह रहूंगा