नई दिल्ली: इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि को तौर पर शामिल होंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार मैक्रों 25 जनवरी को जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां वह आमेर किले, जंतर मंतर और हवा महल का दौरा करेंगे. जयपुर में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात होगी. इसके बाद देर शाम वह दिल्ली पहुंचेंगे और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा होस्ट किए जा रहे कार्यक्रम ‘एट होम’ रिसेप्शन में भाग लेंगे.
26 जनवरी को इमैनुएल मैक्रों गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. गणतंत्र दिवस परेड में दो राफेल लड़ाकू विमान और फ्रांसीसी वायु सेना के एयरबस ए330 मल्टी-रोल टैंकर विमान भी शामिल होंगे. वहीं फ्रांस से 95 सदस्यीय मार्चिंग दस्ता और 33 सदस्यीय बैंड दस्ता भी कार्यक्रम में भाग लेगा. लाल किले से प्रधानमंत्री मोदी राष्ट के नाम संदेश देंगे. बता दें कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन को निमंत्रण दिया गया था. पर समय के कमी के कारण उन्होंने आने से इनकार कर दिया था. फिर फ़्रांस से अच्छे संबंध होने के कारण भारत ने इमैनुएल मैक्रों को आमंत्रित किया.
ये भी पढ़ें: आजसू केंद्रीय महासचिव ने निकाली भड़ास, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना