जयपुर: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होने भारत पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का जयपुर में जोरदार स्वागत किया गया. मैक्रों सबसे पहले जयपुर के आमेर किले पहुंचे. जहां उन्होंने भारतीय छात्रों के साथ बातचीत की. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे मुलाकात की. पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों ने प्रसिद्ध जंतर मंतर का दौरा किया. जिसके बाद दोनों नेताओं ने जयपुर में रोड शो किया. इस दौरान हजारों लोगों की भीड़ ने दोनों नेताओं पर पुष्प वर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया. पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों ने सड़क के किनारे खड़े लोगों का हाथ हिला कर अभिवादन किया.
#WATCH | PM Modi and French President Emmanuel Macron hold roadshow in Rajasthan's Jaipur pic.twitter.com/jEC3PSt8KW
— ANI (@ANI) January 25, 2024
रोड शो के बाद दोनों नेताओं ने हवा महल का दौरा किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैक्रों को UPI के काम करने का तरीका समझाया. पीएम ने उन्हे बताया कि कैसे लोग यूपीआई के द्वारा पेमेंट रिसीव करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने इमैनुएल मैक्रों को उपहार स्वरूप राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट की. बता दें की थोड़ी में इन दोनों वैश्विक नेताओं के बीच बैठक होनी है.
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी, मंत्री बेबी देवी करेंगी झंडोत्तोलन