Joharlive Team
पाकुड़। पाकुड़ रेलवे स्टेशन के आउटर पर मंगलवार सुबह मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इससे अप लाइन पर परिचालन ठप हो गया। मरम्मत कर करीब ढाई घंटे बाद लाइन क्लियर किया गया। इसके बाद परिचालन शुरू हुआ।
जानकारी के अनुसार पाकुड़- रामपुरहाट रेलखंड पर पाकुड़ पश्चिमी केबिन के पास मालगाड़ी का एक खाली डिब्बा मंगलवार सुबह 6.40 बजे पटरी से उतर गया। इससे अप लाइन पर रेल परिचालन ठप हो गया। अप लाइन से गुजरने वाली गाड़ियों को डाउन लाइन से पास कराया गया। इसकी सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे। युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य किया गया। पटरी पर फिर से मालगाड़ी के डिब्बे को चढ़ाया गया। इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक डीडी हेम्ब्रम ने बताया कि 9.10 बजे लाइन क्लियर कर लिया गया। अब रेल परिचालन सामान्य है।