रांची : सरकार ने जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम की शुरुआत की है. जिसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और 1 साल तक के बीमार बच्चों को इलाज मुहैया कराना है. ताकि इलाज के अभाव में किसी को नुकसान न हो. गर्भवती महिलाएं और 1 वर्ष तक के बीमार बच्चों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा. जिसके तहत इनके इलाज से लेकर दवा, भोजन, जांच और ट्रांसपोर्ट सुविधा भी निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है. इसके लिए किसी भी तरह के शुल्क नहीं लिया जाता. ऐसे में अगर कोई भी गर्भवती महिला या 1 साल तक के बच्चे को कोई समस्या है तो अपने नजदीकी हेल्थ सेंटर में जाकर इलाज करा सकते है. वहीं जरूरत पड़ने पर उन्हें ट्रांसपोर्ट की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. जिससे कि घर आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी.
सहिया और एएनएम को जिम्मेवारी
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सहिया दीदी और एएनएम दीदी को इसकी जिम्मेवारी दी गई है. साथ ही उन्हें अपने एरिया में जाकर लोगों को जागरूक करने को कहा गया है. जिससे कि समय पर बीमार बच्चों को इलाज मिल सके. वहीं गर्भवती महिलाओं की भी रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है. जिससे कि संस्थागत डिलीवरी के लिए वे जाए. इससे मां और बच्चे दोनों को खतरा कम रहता है.
104 नंबर पर मिलेगी जानकारी
अगर आपके आसपास सहिया या एएनएम दीदी नहीं है तो स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर भी जानकारी ले सकते है. 104 हेल्थ हेल्पलाइन नंबर पर पूरी जानकारी दी जाएगी. साथ ही यह बताया जाएगा कि आपके नजदीक में कौन सा हेल्थ सेंटर है. जिससे कि बिना किसी परेशानी का योजना का लाभ ले सकते है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर http://www.nhm.gov.in डिटेल्स चेक की जा सकती है. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के प्रयास से राज्य में मां और बच्चे के मृत्यु दर में कमी आई है. जिसे और बेहतर करने का प्रयास विभाग की ओर से किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: संसद की सुरक्षा में चूक मामला : लोकसभा सचिवालय ने 8 कर्मचारियों को किया निलंबित