रांची: झारखंड की राजधानी रांची स्थित HEC के पारस हॉस्पिटल में 15 दिसंबर रविवार को एक निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा. यह हेल्थ कैंप सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा, जहां मरीजों को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क प्रदान की जाएंगी. कैंप में BP, RBS, ECG, स्पाईरोमेट्री, BMT, डाइट एंड न्यूट्रीशन, डॉक्टर्स परामर्श, कटे होठ और तालु के इलाज जैसी सेवाएं उपलब्ध होंगी. इस हेल्थ कैंप में जनरल फिजिशियन, कार्डियोलॉजी, सर्जिकल आंकोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोएंट्रलॉजी, जनरल सर्जरी, कार्डिक सर्जरी, स्त्री रोग, डेंटल, हड्डी रोग, बाल चिकित्सा, इएनटी, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, यूरोलॉजी, मेडिकल आंकोलॉजी, डर्मेटोलॉजी, पल्मोनोलॉजी जैसे विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा। इसके अलावा, लैब और रेडियोलॉजी पर 50% की छूट भी दी जाएगी. कैंप में भाग लेने के लिए मरीजों को पंजीकरण करवाना होगा, जो कि मोबाइल नंबर 7282010101 पर निःशुल्क किया जा सकता है.
पारस हॉस्पिटल के मार्केटिंग हेड मानस लाभ ने बताया कि सर्दी के मौसम में हार्ट, लीवर, किडनी, ब्रेन स्ट्रोक और ज्वाइंट पेन जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. इस निःशुल्क हेल्थ कैंप में इन सभी बीमारियों की जांच और परामर्श दिया जाएगा, और उन्होंने सभी से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की.