धनबाद : विश्व किडनी दिवस के अवसर पर देश और विदेश में की तरह के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसी के तहत 14 मार्च को धनबाद में भी विश्व किडनी दिवस मनाया जाएगा. यहां हर साल किडनी दिवस के लिए एक खास थीम तय की जाती है. इस साल विश्व किडनी दिवस की थीम ‘सभी के लिए किडनी स्वास्थ्य’ यानी ‘किडनी हेल्थ फॉर ऑल’ तय किया गया है.
इस अवसर पर एशियन हॉस्पिटल, धनबाद में गुरुवार को किडनी के मरीजों के लिए जांच शिविर लगाया जा रहा है. जिसमें किडनी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों को निःशुल्क परामर्श देंगे. साथ ही कई तरह की जांच में 20 से 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी. किडनी स्पेशलिस्ट यूरोलोजिस्ट डॉ. श्रवण राय ने यह जानकारी प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि वैसे मरीज जिनमें किडनी रोग के लक्ष्ण दिखाई दे रहे हैं, जैसे बार बार पेशाब आना, बहुत ज्यादा थकान महसूस करना आदि लक्ष्ण हैं, तो वे इस शिविर में आकर अपनी जांच करा सकते हैं. उन्होंने बताया हर साल मार्च महीने के सेकेंड गुरुवार को विश्व किडनी दिवस मनाया जाता है.