देवघर: पुलिस ने जालसाजी मामले में एक बिल्डर को गिरफ्तार किया है. बिल्डर की पहचान देवघर निवासी रविंद्र नारायण सिंह के रूप में की गयी है. देवघर नगर थाना पुलिस ने जालसाज बिल्डर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बिल्डर के ऊपर धोखाधड़ी, जान से मारने और रंगदारी मांगने का मामला दर्ज था.
रअसल, प्रभात कुमार दत्ता नाम के व्यक्ति ने रविंद्र नारायण सिंह और पुष्पेंद्र नारायण सिंह नाम के दो बिल्डर से 3 फ्लैट बुक करायी थी. दोनों बिल्डर आपस में भाई है. फ्लैट्स की कीमत 87 लाख से अधिक थी. बुक किए गए तीन फ्लैट में दो 2 BHK और एक 3 BHK फ्लैट थे. एग्रीमेंट के अनुसार पैसा भी दिया जा रहा था.
प्रभात कुमार दत्ता ने फ्लैट के फिनिशिंग का काम होने तक बिल्डर को 55 लाख रुपए दिए थे. अब फ्लैट बनकर लगभग तैयार हो चुका था, तब प्रभात ने बिल्डर से फ्लैट हैंड ओवर करने की बात कही लेकिन, बिल्डर ने फ्लैट देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद प्रभात दत्ता ने बिल्डर और उसके भाई के खिलाफ देवघर नगर थाना में मामला दर्ज कराया.
प्रभात दत्ता ने बिल्डर पर आरोप लगाया कि उसके द्वारा खरीदी गई फ्लैट किसी और को आवंटित कर दी गई है. लिखित आवेदन में प्रभात ने बिल्डर पर पैसे हड़पने, जान से मारने, मारपीट, गाली-गलौज करने और 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने का भी आरोप लगया है.
आवेदन के बाद नगर थाना पुलिस ने 26 मार्च 2022 को कांड संख्या 271 दर्ज कर लिया था. आईपीसी की धारा 406, 420, 385, 34 के तहत मामला दर्ज करस दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई थी. बीती रात को नगर थाना पुलिस ने एक आरोपी बिल्डर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.