रांची: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में 23 फरवरी से खेला जाना है. मैच के आयोजन को लेकर तैयारियों का जायजा लेने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के तीन और बीसीसीआई के एक सदस्य रांची पहुंचे. उन्होंने जेएससीए स्टेडियम का दौरा कर पिच, ग्राउंड, प्रैक्टिस पिच, जिम, ड्रेसिंग रूम आदि का निरीक्षण किया. साथ ही ECB अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था की भी जांच की. ECB अधिकारियों ने इस दौरान विकेट किस प्रकार तैयार की गई है इसपर भी समीक्षा की.

बता दें कि इंडिया और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट रांची के धुर्वा स्थित JSCA स्टेडियम में खेला जाना है. इसको लेकर तैयारियों का दौर जारी है. बताया जा रहा है कि खिलाड़ियों के रहने के लिए होटल रेडिसन ब्लू होटल में व्यवस्था की गई है. रांची पहुंचे ECB के अधिकारियों ने अपने दौरे के दौरान होटल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान ECB अधिकारी सारी व्यवस्थाओं से काफी संतुष्ट दिखे.

Share.
Exit mobile version