पटना: बिहार में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. राज्य के विभिन्न इलाकों में सियारों, जंगली सुअरों, गीदड़ों और तेंदुओं के हमले से लोग दहशत में हैं. हाल ही में बांका जिले के अमरपुर प्रखंड स्थित कजरा गांव में गीदड़ के हमले में चार युवक जख्मी हो गए. बता दें कि यह घटना कजरा गांव के मुर्गी फार्म के पास की है, जहां सुबह के समय चार युवक मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान एक गीदड़ ने हमला कर दिया और सभी युवकों को जख्मी कर दिया. घायल युवकों में सूरज कुमार, पारितोष सिंह, अमर कुमार और लालमोहन कुमार शामिल हैं. इन सभी को गंभीर चोटें आईं और उन्हें उपचार के लिए अमरपुर रेफरल अस्पताल लाया गया.
घायल सूरज कुमार ने बताया कि वह सुबह वॉक के लिए निकले थे, तभी एक गीदड़ ने उन पर हमला कर दिया. इसके बाद बारी-बारी से अन्य युवकों पर भी गीदड़ ने हमला किया. अस्पताल में इलाज के बाद सभी युवकों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है.
वहीं, दूसरी तरफ पटना जिले के बिहटा में भी तेंदुआ के आतंक ने लोगों में दहशत फैला दी है. हाल ही में तेंदुए ने बिहटा एयर फोर्स स्टेशन के पास एक गाय के बछड़े को अपना शिकार बना डाला. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें तेंदुआ एयरफोर्स के बाउंड्री वॉल के पास शिकार करता दिख रहा है.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.