बोकारो : बोकारो के दामोदर नदी में आज चार युवक नहाने के दौरान नदी में डूब गए. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें बचा लिया गया. घटना बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र के बरुआ घाट के दामोदर नदी की है. बताया जा रहा है की आज चार युवक नहाने गए थे. दामोदर नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने के कारण नदी के मझधार में फंस गए और डूबने लगे. इस दौरान बरुआ घाट में सैलानियों की भी संख्या काफी थी. चारों युवकों को डूबता देख वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से चारों युवकों को नदी से बाहर निकाला गया. सभी बेहोशी की हालत में थे.  उन्हें होश में लाने की कोशिश की गई. इसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया. चारों युवक खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. स्थानीय लोग और जोहार पार्टी के ग्रामीणों ने कहा कि जब दामोदर का जलस्तर बढ़ता है तो इस तरह की घटना हर साल होती है. उन्होंने कहा कि तेनुघाट डैम का फाटक खुलने से दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ता है. ऐसे में जिला प्रशासन को इसपर पहल करनी चाहिए और पहले से अलर्ट जारी करना चाहिए.

Share.
Exit mobile version