रांची। पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल के तहत बर्धमान स्टेशन पर विकास कार्यो के लिए पावर और ट्रेफिक ब्लॉक लिया जाएगा। बुधवार को रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रांची रेल मंडल से परिचालित निम्नांकित ट्रेनें रद्द रहेंगी।
ट्रेन संख्या 13503 बर्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ दिनांक चार फरवरी और यात्रा प्रारम्भ नौ फरवरी को रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 13504 हटिया-बर्धमान मेमू एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ पांच फरवरी और यात्रा प्रारम्भ दस फरवरी को रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 12019 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ नौ फरवरी को रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 12020 रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ नौ फरवरी को रद्द रहेगी ।