करनाल : करनाल में गुरुवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली। आईबी की सूचना पर करनाल पुलिस ने बसताड़ा टोल के पास से गुरुवार को चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गाड़ी में भारी मात्रा में विस्फोटक होने की सूचना मिली थी।
इसके बाद तलाशी में बोरों में भरे हुए हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए। एसपी ने पूरे मामले की पुष्टि की है। आतंकियों की इनोवा बसताड़ा टोल क्रास कर मधुबन तक पहुंच चुकी थी। वहीं आरोपी करनाल पुलिस के हत्थे चढ़ गए। फिलहाल बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच चुका है। जानकारी के अनुसार सभी आरोपी 20 से 22 साल के हैं और सभी नांदेड़ जा रहे थे। दोपहर बाद पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी। सभी आरोपी पंजाब के हैं।