दुमका: जिला पुलिस ने सरकारी स्कूल के स्मार्ट क्लास से चोरी कांड का उदभेदन करते हुए सामान सहित चार किशोरों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय का है जहां डाँडो केन्दों के स्मार्ट क्लास में तीन दिन पहले अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसकी लिखित शिकायत विद्यालय के सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत वादी महान हेम्ब्रम द्वारा रामगढ़ थाना में दिया गया था. थाना में कांड दर्ज किया गया और कांड संख्या 72/23 के अनुसंधान के लिए पुलिस उपाधीक्षक, विजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसका नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जरमुंडी आमोद नारायण सिंह कर रहे थे.
मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले पांच किशोर अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए पुलिस ने गहराई से पूछताछ किया जिसमें संलिप्त पाए जाने पर चार किशोर अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर घटना में चोरी की गई आईसीटी का सारा टूल्स जिसमें एक एक वेब कैमरा, सर्वर विथ मॉनिटर, सीपीयू, प्रिंटर, की बोर्ड, माउस, वेब कैमरा, यूपीएस, प्रिंटर, स्पीकर सेट और दस पीस सीपीयू विथ मॉनिटर सहित सारा सामान बरामद कर लिया गया. इस कार्रवाई में पुलिस की जो टीम में आमोद नारायण सिंह, डीएसपी जरमुंडी, सुशील कुमार, इंस्पेक्टर काठीकुंड प्रभाग, अरविंद कुमार राय थाना प्रभारी रामगढ़ सहित रामगढ़ थाना के कई सिपाही हवलदार शामिल थे.
ये भी पढ़ें:सड़क किनारे विस्फोट, बाइक सवार झुलसा