चतरा : पिपरवार थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने प्रतिबंधित टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति) के चार समर्थकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. गिरफ्तार लोगों के पास से दो पिस्टल, सौ चक्र जिंदा गोली समेत कई सामान बरामद किए गए है.

एसपी विकास पांडेय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में छापेमारी के लिए टीम का गठन किया गया था. पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा की टीम ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि ये सभी कोयलांचल समेत आसपास के जिलों में कोल व्यवसाइयों, ठेकेदारों व विकास योजना से जुड़े लोगों को डरा धमका कर लेवी व रंगदारी की वसूली करते थे. इनके खिलाफ पूर्व से भी कई मामलों में पुलिस को तलाश थी.

इसे भी पढ़ें: छात्राओं के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी ने दी GOOD NEWS, महीने में मिलेगी एक दिन की MENSTRUAL LEAVE

इसे भी पढ़ें:रातू में जमीन कारोबारी से लूटी सोने की चेन व 4 लाख नगद, पुलिस जुटी जांच में

इसे भी पढ़ें:शादी के बाद दूल्हे ने ससुराल से फिर मांगा 10 लाख दहेज, नहीं मिलने पर खुद के अपहरण की रची साजिश

इसे भी पढ़ें:उलगुलान न्याय महारैली में जुटेंगे दिग्गज, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने वरीय नेता और जिलाध्यक्षों को दिया टास्क

Share.
Exit mobile version