रांची : झारखंड के प्रमुख शहरों जैसे रांची, जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद और हजारीबाग में सभी स्पेशलाइज्ड थाने अब एक ही भवन में शिफ्ट किए जाएंगे. इस योजना को राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता की पहल पर तैयार किया गया हैं, और इसकी पूरी कार्य योजना भी तैयार कर ली गई हैं.
स्पेशलाइज्ड थाने का नया कॉन्सेप्ट
झारखंड के बड़े शहरों में साइबर थाना, महिला थाना, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एचटीयू) और एससी-एसटी थानों को एक ही भवन में शिफ्ट किया जाएगा. इससे इन चार प्रमुख थानों के कामकाज को एक स्थान पर एकत्र किया जाएगा, जिससे आम जनता को एक ही जगह पर सभी प्रकार की सुनवाई मिल सकेगी. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि पहले इन थानों के लिए अलग-अलग भवन थे, जिनमें संसाधनों की कमी थी, लेकिन अब इन थानों को एक स्थान पर लाकर सुविधाओं और संसाधनों को बेहतर किया जाएगा.
इंटीग्रेटेड थाना भवन की योजना
नई योजना के तहत, इंटीग्रेटेड थाना भवन में चार अलग-अलग मंजिलों पर प्रत्येक थाना होगा. पहले मंजिल पर साइबर थाना, दूसरे पर महिला थाना, तीसरे पर एससी-एसटी थाना और चौथे पर एचटीयू थाना होगा. इसके अलावा, महिला पुलिसकर्मियों के लिए एक अलग बैरक की व्यवस्था की जाएगी. भवन में बेहतरीन इंटरनेट सिस्टम और अन्य सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.
पहले चरण में छह जिलों का चयन
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि इस योजना के पहले चरण में रांची, बोकारो, जमशेदपुर, देवघर, धनबाद और हजारीबाग जिलों को शामिल किया गया हैं. सभी चयनित जिलों के एसपी को इंटीग्रेटेड थाना भवन के लिए उपयुक्त स्थान तय करने का निर्देश दिया गया हैं. यह कदम राज्य में पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए उठाया गया हैं.
इस योजना का उद्देश्य पुलिस की कार्यशैली को सुदृढ़ करना और आम जनता को बेहतर सेवाएं प्रदान करना हैं.
Also Read : लोहरदगा में भीषण सड़क हादसा, तीन की जान गई