जमशेदपुर: शहर में अगस्त के महीने में बैंक ऑफ इंडिया से लगभग 1.50 करोड़ रुपये की नकदी और सोने के आभूषण लूटने में शामिल एक अंतर-राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को बिहार की राजधानी पटना से बुधवार को गिरफ्तार किया गया। सभी से कड़ी पूछताछ जारी है। पूर्वी सिंहभूम के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने इसकी जानकारी दी। एसएसपी ने कहा कि गिरफ्तारियां उस समय की गईं जब वे मंगलवार को नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे।
बैंक, सोने की दुकान में जमकर मचाई थी लूटपाट
एसएसपी ने कहा कि गिरोह का सरगना पटना के बेउर जेल में बंद था और पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस ने पहले ही पूछताछ के लिए उसे पेश करने के लिए अदालत की अनुमति मांगी है। गिरोह ने 18 अगस्त को बैंक ऑफ इंडिया की उलीडीह शाखा से 33.68 लाख रुपये नकद और 1.12 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के लगभग 2.325 किलोग्राम सोने के आभूषणों के 41 सीलबंद पैकेट लूट लिए थे। एसएसपी ने बताया कि इसके अलावा गिरोह के सदस्यों ने जमशेदपुर के बिष्टुपुर इलाके के एक नामी जौहरी से 32 लाख रुपये भी लूटे थे।
अन्य राज्यों में भी लूट को देते थे अंजाम
कुमार ने कहा कि दोनों मामलों में शामिल अपराधियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक (शहर) के विजय शंकर के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस दल का गठन किया गया था। एसएसपी ने कहा कि यह गिरोह झारखंड के अलावा बिहार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, ओडिशा सहित देश के विभिन्न हिस्सों में बैंकों को लूटने में शामिल था।