Ranchi : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार, रांची में जेल अदालत-सह-विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन झालसा के निर्देशानुसार किया गया. इस विशेष शिविर के दौरान विभिन्न न्यायालयों में लंबित 10 मामलों की सुनवाई की गई, जिसके परिणामस्वरूप चार बंदियों को जेल अदालत ने रिहा किया. रिहा किए गए बंदियों में सिटु कुशवाहा, विक्की कुमार, पन्ना किस्कू और राकेश अहीर शामिल हैं.
बंदियों को मिली लीगल और स्वास्थ्य सेवाएं
इस अवसर पर बंदियों को लीगल एंड क्लिनिक से संबंधित जानकारी भी दी गई. शिविर में बंदियों की समस्याओं को सुना गया, और उनसे आवेदन लेकर उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान का निर्देश दिया गया. इसके अलावा, एक मेडिकल कैंप भी आयोजित किया गया, जिसमें विचाराधीन और सजायाफ्ता कैदियों की स्वास्थ्य जांच की गई.
यह आयोजन जेल प्रशासन और न्यायिक प्रणाली की ओर से बंदियों के अधिकारों और स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है, साथ ही उनके लिए न्याय की सुलभता को सुनिश्चित करने का प्रयास है.
Also Read : नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ के बाद बिहार में DGP का सख्त निर्देश… जानें क्या
Also Read : दिल्ली NCR समेत इन इलाकों में डोली धरती, PM ने की यह अपील
Also Read : झारखंड में LPG सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी, जानें नया RATE
Also Read : झारखंड में बारिश और आकाशीय बिजली की संभावना, येलो अलर्ट जारी
Also Read : 10 साल की बच्ची का रे’प के बाद म’र्डर, संदेही को खोज रही पुलिस
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 17 February 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : युवाओं और समाजसेवियों ने थामा AJSU का दामन, नये जिला प्रभारी भी नियुक्त