Joharlive Team
गिरिडीह: झारखंड में गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कार पर सवार लोग अटका के कुंदर गांव से बगोदर जा रहे थे। जैसे ही कार अटका 20 माइल के समीप पहुंची तभी गाड़ी का टायर तेज आवाज के साथ ब्लास्ट कर गया। इसके बाद कार सड़क किनारे खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में कार पर सवार चार लोगों की मौत हो गयी जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान बगोदर के कुंदर गांव निवासी याशमीन खातून (35), शेख आजम (60) आमिर शेख (24) और हसन शेख के रूप में की गयी है। इस दुर्घटना में घायल चालक मोहम्मद मामून राजा को बगोदर स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा जा रहा है।