जामताड़ा : जिला मुख्यालय स्थित दुमका रोड के साइडिंग मोड़ पर दो बाइक के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक बच्चा समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में चारों को मौके पर उपस्थित लोगों ने सदर हॉस्पिटल पहुंचा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जेएच 21 एन 0516 नंबर की अपाची बाइक मोड़ पर भी बेतहाशा स्पीड में चला आ रहा था जो सामने से आ रही बाइक जेएच 10 डी 5309 स्प्लेंडर से टकरा गया। स्प्लेंडर बाइक में सवार बच्चा टक्कर होने के बाद करीब 30 फुट हवा में चला गया और वापस सड़क पर गिरा जिससे बच्चे को भी गंभीर चोटे आई है। इधर अपाची बाइक में सवार दोनों ही युवक बुरी तरह से घायल हो गए। घटनास्थल पर जगह-जगह खून के ढेर गिरे दिखाई दिए। मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि पूरी गलती अपाची बाइक सवार लड़कों की है, जो बहुत ज्यादा स्पीड होने के कारण नियंत्रण नहीं रख पाए। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, दोनों बाइक को सड़क से किनारे लगाकर चाबी साथ ले गए। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।