JoharLive Desk
नयी दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसक घटनाओं में गंभीर रूप से घायल चार और लोगों की बुधवार को मौत हो गई और इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है।
गुरु तेग बहादुर अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार चारों घायलों ने आज अस्पताल में दम तोड़ दिया। अब भी कई लोगों की हालत गंभीर है जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
राजधानी में दो दिन से जारी हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर केन्द्र सरकार ने मंगलवार को उच्च स्तरीय आपात बैठक बुलायी और स्थिति की गहन समीक्षा की तथा शांति बहाल करने के लिए कड़े कदम उठाने का फैसला किया। गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक बुलायी थी जिसमें दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल हुए। श्री केजरीवाल ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में इस बैठक को अच्छा कदम बताते हुए कहा कि हर कोई चाहता है कि राजधानी में हिंसा रूके। बैठक में यह फैसला किया गया कि सभी राजनीतिक दल दिल्ली में शांति व्यवस्था बहाल करने में सहयोग करें।
इससे पहले श्री केजरीवाल ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली और अन्य प्रभावित क्षेत्रों के विधायकों के साथ बैठक की थी। बैठक के बाद उन्होंने पुलिस बल पर्याप्त संख्या में नहीं होने और हिंसा फैलाने के लिए सीमावर्ती राज्यों से उपद्रवियों के आने की बात कही थी।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कल रात से किसी बड़ी हिंसा की सूचना नहीं है लेकिन हालात बेहद तनावपूर्ण है।