मेदिनीनगर। पिपराटाड़ थाना क्षेत्र स्थित अमानत नदी के किनारे डकैती की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि, दो अपराधी भागने में सफल रहे। पुलिस ने अपराधियों के पास से दो देसी पिस्तौल, दो जिंदा गोली, तीन पुलिस की वर्दी, एक टॉर्च और एक चिलम बरामद किया है।
पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने गुरुवार को बताया कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द दोनों पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
एसपी बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पिपराटाड़ क्षेत्र में कुछ अपराधी डकैती की योजना बना रहे। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की और चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो अपराधी भागने में कामयाब रहे। एसपी ने बताया कि पुलिस वर्दी पहनकर लूट और डकैती की घटना को अंजाम देते थे।
छापेमारी अभियान में आईपीएस ऋषभ गर्ग ,एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी, थाना प्रभारी हीरालाल साह सहित कई पुलिस जवान शामिल थे।