Johalrive Team
रांची। इन दिनों रांची और हटिया रेलवे स्टेशन से लगातार नाबालिग बच्चो को रेस्क्यू किया जा रहा है। इसी कड़ी में रेलवे स्टेशन हटिया में खड़ी एक गाड़ी के डिब्बे में 4 नाबालिग बच्चों को रेल थाना हटिया के पुलिस पदाधिकारियों ने रेस्क्यू किया है। यह चारों नाबालिक बच्चे माल गाड़ी में बैठे थे।
चार नाबालिग बच्चे किए गए रेस्क्यू
रेल पुलिस की ओर से चार नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया गया है. यह 4 बच्चे हटिया रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी के डिब्बे में छुप कर बैठे थे। जैसे ही इसकी जानकारी मिली इन चारों नाबालिक बच्चों को पकड़कर हटिया रेल थाना लाया गया।
रांची चाइल्ड लाइन को सौंपे गए बच्चें
जब इन बच्चों से पूछताछ की गई तो बच्चों ने बताया कि वह कभी ट्रेन में नहीं चढ़े थे।उत्सुकता के कारण मालगाड़ी के बोगी में चढ़ गए थे. इसी बीच मालगाड़ी खुल गई और यह सभी नाबालिक बच्चे हटिया रेलवे स्टेशन पहुंच गए. यह बच्चे हटिया के आगे रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी में चढ़ गए थे। मामले को लेकर इसके बावजूद जांच की जा रही है और चारों बच्चों को रांची चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है।