साहेबगंज: साहेबगंज पुलिस ने बीती रात बरहेट थाना क्षेत्र के भैरोढाभ गांव से आदिवासी कोबरा मिलिट्री ऑफ असम ग्रुप के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. एसपी नौशाद आलम ने बताया कि इनके पास से पुलिस को भारी मात्रा में हथियार, बम, देशी कट्टा, कारतूस सहित वाकी टॉकी, बम बनाने के समान सहित एनएडीएफ का लेटर पैड मिला है. जिनपर बरहेट के पेट्रोल पंप व्यवसाई लालू भगत से 25 लाख की रंगदारी मांगी गई थी. नहीं देने पर परिवार सहित पूरे घर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. पुलिस को पूछताछ में बताया कि यह सभी पकड़े गए सोचिल हेंब्रम, माईकल मरांडी, सुनीराम मुर्मू, बदल हांसदा असम राज्य के कोकराझार जिला के रहने वाले हैं. इन लोगों का संबंध आदिवासी कोबरा मिलिट्री ऑफ असम से हैं. ये सभी साहेबगंज जिले में अपने ग्रुप बनाने के फिराक में थे. इनलोगों ने वर्मा म्यांमार में नक्सली संगठन का प्रशिक्षण लिया है. इन सभी को बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप उरांव और बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

 

Share.
Exit mobile version