गम्हरिया : कांड्रा थाना अंतर्गत रेलवे ओवरब्रिज के पास किराये के मकान में रह रहा रमेश हांसदा व उसके परिवार के तीन सदस्य बेहोशी की अवस्था में पाये गये। इसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने परिवार के सभी सदस्यों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां रमेश हांसदा व उसकी एक पुत्री प्रिया की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए टीएमएच भेज दिया गया, हालांकि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
पुलिस इसकी जांच में जुट गयी है। जानकारी के अनुसार रमेश हांसदा कांड्रा निवासी राजू महतो के मकान पर किराये में रहता है तथा अमलगम कंपनी में काम करता है। शुक्रवार की रात वह अपनी पत्नी माधुरी हांसदा व दो पुत्री प्रिया व प्रतिमा के साथ घर में सोया था। शनिवार सुबह काफी देर तक नहीं उठने पर श्री महतो द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस घर का शेड तोड़ अंदर प्रवेश किया तो सभी को बेहोशी की हालत में पाया गया। इसके बाद तत्काल सभी को अस्पताल ले जाया गया।