रांची: झारखंड में चुनावी महासमर आरंभ हो चुका है वहीं टिकट न मिलने के कारण अपनी पाटी से नाराज नेताओं का पलायन भी जारी है. खबर है कि झारखंड विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के उम्मीदवारों की सूची जैसे ही जारी की गयी अपने टिकट की आस लगाए नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया. इसी क्रम में दुमका सीट से प्रबल दावेदार भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री लुईस मरांडी को जैसे ही टिकट नहीं मिला वह पार्टी से नाराज होकर भाजपा के प्रदेश नेतृत्व को अपना इस्तीफा सौंप दी. वहीं दूसरी ओर झामुमो से भाजपा में गए बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल सड़ंगी भी भाजपा का दमन छोड़ दिया है. इधर सरायकेला से चम्पई सोरेन को भाजपा का टिकट दिये जाने से नाराज भाजपा नेता गणेश मोहाली ने भी टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर भारतीय जनता पार्टी को अलविदा कह दिया है. इधर सारठ से राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक चुनासिंह भी पार्टी छोड़ दिया है. यह चारों नेता झामुमो का दामन थामने सीएम हाउस पहुंचे हैं थोड़ी देर में ये सभी नेता अपना रंग भगवा से हरा कर लेगे. कयास है कि झामुमो का पट्‌टा गले में पहनकर विधानसभा चुनाव में ये सभी अपनी किस्मत आजमा सकते हैं.

Share.
Exit mobile version