रांची: सिविल कोर्ट ने गुरुवार को सिल्ली के पूर्व विधायक और खतियानी पार्टी के अध्यक्ष अमित महतो समेत चार लोगों को रंगदारी के आरोप में बरी कर दिया है. सिविल कोर्ट के अपर न्यायायुक्त दिनेश कुमार की अदालत में हुई सुनवाई में अमित महतो के अलावा मधुसूदन महतो, विशाल महतो और हेमंत कुमार महतो को भी राहत दी गई है. बता दें कि अमित महतो समेत चार लोगों पर सड़क निर्माण का काम करवा रही कंपनी से रंगदारी मांगने का आरोप था. अदालत में हुई सुनवाई में साक्ष्य के अभाव में अमित महतो व अन्य को बरी कर दिया गया.
बता दें कि राज्य सरकार ने न्यायिक दंडाधिकारी आदेश को चुनौती दिया था जिसमें पूर्व विधायक अमित महतो और अन्य को रंगदारी मामले में बरी किया गया था. मामले में सभी अभियुक्तों के विरुद्ध साल 2007 में सिल्ली थाना में मामला दर्ज कराया गया था.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से केजरीवाल सरकार का ऐलान, दिल्ली में मिलती रहेगी बिजली सब्सिडी
ये भी पढ़ें: 14 दिनों के लिए बढ़ी हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत, 21 मार्च तक जेल में रहेंगे
ये भी पढ़ें: UP PCS (प्री) एग्जाम स्थगित, 17 मार्च को होना था पेपर
ये भी पढ़ें: 65 लाख की लागत से बनेगी पीसीसी पथ व गार्डवाल, विधायक अनूप सिंह ने किया शिलान्यास
ये भी पढ़ें: नियुक्ति पत्र वितरण के बाद बोले सीएम, चार महीने में 30 हजार नियुक्तियां निकाली जाएंगी