कोडरमा : तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत झुमरीतलैया बाइपास एनएच 31 पर बुधवार की रात्रि 10:30 बजे सड़क हादसे में पुलिस के एक एएसआइ व तीन जवान घायल हो गए। घायलो में एएसआइ की हालत गंभीर है। इन्हें रिम्स भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार झुमरीतिलैया बाइपास रेलवे ओवरब्रिज के कुछ कदम आगे एक खाली 12 चक्का ट्रक और पुलिस के एक नंबर पीसीआर वाहन के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। घटना में तिलैया थाना के एसआइ मांगी उरांव की हालत काफी नाजुक थी।
आनन-फानन में इन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया। वहीं घटना में पुलिस के जवान फलेंद्र सिंह, चालक महेश प्रसाद जायसवाल व अशोक कुमार भी घायल हो गए। इसमें अशोक का मामूली चोट लगी थी। जबकि अन्य घायलों को झुमरीतिलैया बाइपास स्थित गीता क्लीनिक में भर्ती कराया गया। यहां सभी का प्राथमिक इलाज के बाद एएसआइ मांगी उरांव को रिम्स भेज दिया गया।
बताया जा रहा है कि पुलिस वाहन बाइपास में नियमित गश्त कर रहा था, इसी दौरान यह हादसा हुआ। घटना की सूचना के बाद एसपी रात्रि में ही अस्पताल में पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों का हालचाल लिया। उनके इलाज को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।