कोडरमा : मरकच्चो प्रखंड के ग्राम गगरेसिंगा में देर शाम को आग लगने से चार घर पूरी तरह जलकर राख हो गया. घटना में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. वहीं आग की खबर सुन कर गांव के ग्रामीण जमा हो गये और आग बुझाने का प्रयास करने लगे. आग का विकराल रूप देख कर ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी. जिसके बाद अग्निशमन वाहन गांव तक पहुंची.
रास्ता संकीर्ण होने के कारण घटनास्थल पर नहीं जा सकी अग्निशमन वाहन
परन्तु रास्ता संकीर्ण रहने के कारण वाहन घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई. ग्रामीणों ने कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में चार परिवार केदार साव, गिरजा देवी, माया देवी, सकुन्तला देवी का घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. पीड़ितों ने बताया कि घर में रखे हजारों रुपये नकद समेत गहना, कपड़ा खाने पीने की सामग्री, बिस्तर, पुआल, पंखा, चावल दाल आदि सामान जलकर राख हो गया और लाखों रुपये की संपत्ति जल गयी. आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया है. वहीं पीड़ित परिवार ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.