धनबाद. धनबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के चार गुर्गे हथियार, मोबाइल के साथ गिरफ्तार किये गए हैं. पुलिस के मुताबिक गुर्गों के द्वारा कारोबारियों से लगातार रंगदारी की मांग जा रही थी. यही नहीं फायरिंग और बमबाजी कर दहशत फैलाने का काम किया जा रहा था. एसएसपी संजीव कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने दहशत फैलाने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने विशाल मिश्रा, मोहम्मद अमन उर्फ राजा, मोहम्मद सद्दाम अंसारी और एक अन्य नाबालिग को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार और मोबाइल बरामद किया है. जब्त मोबाइल को लेकर पुलिस ने दावा किया है कि इसी मोबाइल से रंगदारी मांगने साथ ही ऑडियो और वीडियो वायरल किया जाता था.
एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों का काम मुख्य रूप से कारोबारियों को रंगदारी के लिए धमकी देना, गोलीबारी और बमबाजी कर दहशत फैलाना है. प्रिंस खान के गुर्गे मेजर और मैनेजर के नाम से रंगदारी के लिए धमकी दी जाती है. जिस मोबाइल से ये रंगदारी की मांग करते थे साथ ही ऑडियो और वीडियो वायरल करते थे, उस मोबाइल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. दो मोबाइल इनके पास से बरामद हुआ है. एक जियो वाई फाई डिवाइस के साथ ही एक पिस्टल और 5 जिंदा गोली भी बरामद हुआ है.