बक्सर: बिहार के बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा गांव में रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. मिट्टी खोदते वक्त एक टीला ढहने से चार बच्चियों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई है. घायलों में एक बच्ची का इलाज सीएचसी में जारी है. मृतक बच्चियों में दो सगी बहनें भी शामिल हैं, जबकि आठ साल की शिवानी अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी. घायलों ने बताया कि वे सभी मिट्टी लाने के लिए टीले के पास गई थीं, तभी अचानक मिट्टी का टीला भरभरा कर गिर गया और वे सभी दब गईं.
ग्रामीणों के अनुसार, बच्चियां टीले के पास मिट्टी खोद रही थीं, तभी टीला ढह गया. बच्चों के शोरगुल के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला. आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने चार बच्चियों की मौत की पुष्टि की. स्थानीय थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सरेंजा में एक महादलित बस्ती के पास स्थित स्कूल के पीछे बच्चियां मिट्टी निकाल रही थीं. तभी टीला उन पर गिर गया और चार की जान चली गई. एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है.