बांका: चांदन प्रखंड के आनंदपुर थाना क्षेत्र के बेहरार गांव में कर्मा-धर्मा पर्व के अवसर पर स्नान करने गई चार बच्चियों की पोखर में डूबने से मौत हो गई. जबकि एक बच्ची की हालत गंभीर है. गंभीर रूप से घायल बच्ची को इलाज के लिए जमुई के सिमुलतला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद गांव में हाहाकार मच गया. मृतकों की पहचान पूनम कुमारी (8 वर्ष), ज्योति कुमारी (9 वर्ष), निशा कुमारी (10 वर्ष), पुष्पा कुमारी (8 वर्ष) और पिरोती कुमारी (12 वर्ष) के रूप में की गई है. एक बच्ची का इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और अंचल अधिकारी रविकांत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. रविकांत ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए आपदा प्रबंधन से संबंधित सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है.