शुक्रवार (28 अक्टूबर, 2022) को नहाय-खाय के साथ ही चार दिवसीय सूर्य उपासना का महापर्व छठ शुरू होगा. गोधन कूटने के साथ ही छठ की मनोरम गीत शहर एवं गांव में गूंजने लगे हैं. हर ओर भक्तिमय माहौल बना है. बाजार की रौनक बढ़ गई है. चार दिनी महापर्व शुक्रवार से शुरू होकर सोमवार तक चलेगा. शुक्रवार 28 अक्तूबर को नहाय-खाये होगा. व्रती घी में बने कद्दू की सब्जी व चावल भोग लगाकर महाप्रसाद ग्रहाण करेंगे.
शनिवार 29 अक्तूबर की शाम व्रती खरना करेंगे, खीर का प्रसाद ग्रहण करेंगे. यहां से 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू होगा. रविवार 30 अक्तूबर को अस्ताचल भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगे. सोमवार 31 अक्तूबर को उदयीमान भगवान सूर्य को अर्ध्य के साथ ही महापर्व संपन्न होगा.
महापर्व को लेकर लातेहार जिला अंतर्गत चंदवा क्षेत्र के देवनद घाट, भुसाड़ नदी तट, चकला, नगर, हुटाप, आन, रामपूर, लुकूइयां, महुआ मिलान समेत अन्य नदी एवं जल स्रोतों की साफ-सफाई कर घाट निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है. पूजा समिति व्रतियों को हर संभव मदद देने में लगी है. पूजन सामग्री की बिक्री जोरों पर है.