हजारीबाग : मुंद्रिका कुंज भवन में चार दिवसीय अटल स्मृति ओपेन शतरंज प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ. बतौर अतिथि भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता शामिल हुई तथा विजेता व उपविजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इससे पहले अटल स्मृति ओपेन शतरंज प्रतियोगिता के आयोजक मंडली ने उनका स्वागत किया. प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को ढेर सारी बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. शतरंज के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मास्टर सुब्रजीत साहा समेत कई ऐसे धुरंधर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. प्रतियोगिता में झारखंड, बिहार, बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों से खिलाड़ी पहुंचे थे. मौके पर भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने कहा कि कोविड के बाद की अवधि ने बच्चों के शारीरिक और मानसिक फिटनेस की महत्ता को और बढ़ा दिया है. खेल प्रतियोगिता से बच्चों के मानसिक स्तर को उच्च किया जाता है. बच्चों को धैर्य एवं संयम के साथ इस शतरंज के खेल खेलने देना चाहिए. इससे धैर्य एवं संयम की भी प्राप्ति होती है जो कि उनके जीवन में विभिन्न स्तर पर काम आता है. बच्चों में धैर्य एवं संयम का होना बहुत ही जरूरी है. हार व जीत से कभी घबराएं नहीं बल्कि कुछ सीखकर अपने जीवन को बेहतर बनाएं. मौके पर अटल स्मृति ओपेन शतरंज प्रतियोगिता निदेशक करण जायसवाल, प्रशांत सिंह, डाॅ राजीव, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री मनमीत अकेला एवं विजय कुमार सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.