जामताड़ा : जिला पुलिस मुख्यालय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नारायणपुर और कर्माटांड़ थाना क्षेत्र से चार साइबर अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक अनिमेष नथानी के निर्देश पर साइबर डीएसपी मजरुल हौदा के नेतृत्व में टीम बनाई गई जिसने नवाडीह, झिलुआ और नदियाचक गांव में ताबरतोड़ छापामारी की और साइबर अपराध को अंजाम देते चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. एसपी जानकारी देते हुए बताया कि इस छापामारी अभियान में नादियाचक गांव से गुड्डू मंडल उर्फ बिल्ल्रू मंडल और भारत मंडल को गिरफ्तार किया गया है. बाबर अंसारी को नावाडीह ग्राम से गिरफ्तार किया गया, जबकि मानिक कुमार मंडल को नारायणपुर थाना क्षेत्र के झुलुआ ग्राम से दबोचा गया. पुलिस कप्तान ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 20 एंड्राइड मोबाइल फोन, 30 फर्जी सिम कार्ड, दो पासबुक और दो मोटरसाइकिल जब्त किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि इन अपराधियों की कार्य शैली में बिजली बिल जमा नहीं करने व बिजली काटने का मैसेज देकर तथा खुद को किसी बिजली विभाग का अधिकारी बताकर साइबर ठगी करते थे. एसपी ने बताया कि इन सभी साइबर अपराधियों का रिकॉर्ड खंगालने के बाद पता चला है कि इनका कार्यक्षेत्र मूलत: बिहार रहा है और यह लोग बिहार के लोगों को अपना ठगी का शिकार बना रहे थे. बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में भरत मंडल पूर्व से ही साइबर अपराध के मामले में आरोपित रहा है और इसके खिलाफ पहले से साइबर अपराध को लेकर मामला दर्ज है. इस छापामारी दल में पुलिस उपाधीक्षक विश्वनाथ सिंह साइबर थाना आरक्षी अभय कुमार मिश्रा, बिष्णु माझी, सुनील हांसदा, श्यामलाल मुर्मू, रंजीत दास, अजय कुमार, दीपक सोरेन सहित अन्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस जिला प्रभारी ने किया गांव का दौरा, ग्रामीणों की समस्या से हुए रूबरू
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.