जामताड़ा: पुलिस अधीक्षक अनिमेष नथानी को फोन पर मिली गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा साइबर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए चार साइबर अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. रविवार को साइबर थाना परिसर में प्रेस वार्ता का आयोजन कर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलने के बाद साइबर डीएसपी मजरूल होदा के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी जिसमें साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार तथा अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. बिंदापथर थाना क्षेत्र के खैरा ग्राम में साइबर अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान साइबर अपराध को अंजाम देते हुए चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें रज्जाक अंसारी, इरफान अंसारी, रजाउल अंसारी तीनों को खैराग्राम से पुलिस ने दबोचा. जबकि एक अन्य अपराधी मोइन अंसारी को मिहीजाम थाना क्षेत्र के जियाजोरी ग्राम से गिरफ्तार किया गया.

एसपी ने बताया कि इन सभी अपराधियों के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना में कांड संख्या 4/ 24 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों का स्वास्थ्य जांच करवाकर इन्हे जेल भेजा जा रहा है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 12 मोबाइल फोन और 13 फर्जी सिम कार्ड बरामद हुए हैं. एसपी ने बताया कि फोनपे पर कैशबैक आने के नाम पर लोगों को क्यूआर कोड भेज कर उन्हें अपने झांसे में लेकर साइबर ठगी किया करते थे. इन लोगों का कार्य क्षेत्र मूलतः बंगाल बताया गया. पुलिस अधीक्षक के द्वारा गठित टीम में पुलिस अवर निरीक्षक नागेश्वर साव, प्रणय सत्यम, रजनीश आनंद, आरक्षी संजय मिश्रा, राकेश कुमार, विष्णु माझी, अभय कुमार मिश्रा, सतीश मुर्मू , चंदन कुमार मिश्रा, रविंद्र ठाकुर, सागर दास आदि शामिल थे.

ये भी पढ़ें: झारखंड में ठंड का कहर जारी, गरीबों के बीच बांटे गए कंबल

Share.
Exit mobile version