पाकुड़: पाकुड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर चार शातिर अपराधियों  को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी पिस्टल, 9 जिंदा गोली और चार मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र से इन चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एसपी प्रभात कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी. मामले का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधियों के द्वारा पाकुड़ नगर क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के कोयला और पत्थर कारोबारियों को रंगदारी वसूलने की नीयत से हथियार का भय दिखाकर डरा धमका रहे हैं. इस सूचना के आधार पर एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया. गठित टीम के द्वारा त्वरित गति एवं प्रोफेशनल तरीके से कार्रवाई करते हुए पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के तलवाडांगा के नन्दीपाड़ा बस्ती से चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार अपराधियों के नाम देवराज सरकार उर्फ निमवा उर्फ निमाई, विमान राजवंशी उर्फ बिद्ध राजवंशी, कन्हाई कुमार साहा और गौरी शंकर साहा उर्फ गौरव है. पुलिस के पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों द्वारा बताया गया कि इनके साथ दो और अपराधी शामिल हैं जो फिलहाल फरार चल रहे हैं. पुलिस उन दोनों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है. बताया कि अन्य दो शातिर एवं कुख्यात अपराधी पंकज लाला और रौशन कुमार यादव के सहयोग से पाकुड़ नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के कोयला एवं पत्थर कारोबारियों के उपर फायरिंग की घटना घटित कर भय का माहौल बनाने तथा रंगदारी वसूलने की योजना बनायी थी .इस काण्ड में संलिप्त दो अन्य अपराधियों का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है.

ये भी पढ़ें: उत्पाद विभाग की छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, नष्ट किया गया 3 हजार किलो फरमेंटेंड महुआ

Share.
Exit mobile version